नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दिन-दहाड़े वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर गोली चलाई गई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से राजगीर से बिहार शरीफ लौट रहे थे, तभी अचानक उन पर गोली चलाई गई।
गंभीर रूप से घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया गया
गोली लगते ही दीपक और उनकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए। आनन-फानन में लोगों ने घायल दीपक को ई-रिक्शा पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली दीपक के गले में फंसी हुई है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसलिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
डीएम-एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया, एसआईटी का गठन
घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष है। वे हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसकी अगुवाई सदर एसडीपीओ करेंगे।
पत्रकारों की पुलिस से शिकायतें, कहा – व्यवहार बदला हुआ
बिहार के कई जिलों में इन दिनों पत्रकारों पर छोटे-बड़े हमले हो रहे हैं। फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस का व्यवहार भी पत्रकारों के प्रति बदला हुआ सा है। कई बार उन्हें समय पर घटनाओं की सूचना तक नहीं मिलती। आपराधी तत्वों के हौसले बुलंद हैं और पत्रकारों पर हमले की आशंका बनी रहती है। इस घटना से उनके इस आरोप को बल मिलता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह इस घटना को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही हमलावरों की तलाश कर लेगी।