किशनगंजन/शम्भू कुमार रॉय : जिला के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के पतलवा वार्ड नंबर 15 में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 1008 विराट यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यज्ञ समिति अध्यक्ष व समाजसेवी सरोगी शर्मा ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में स्थानीय महिलाएं कुआंरी कन्याओं सहित हजारों की संख्या में शामिल ग्रामीण नए वस्त्र फहनकर भाग ली ।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल पतलवा से निकल लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए महानंदा नदी के पिछला घाट पर पहुच जहां विधि विधान से पुरोहित ने मंत्रों उच्चारण के साथ जलभरने की प्रकिया पूरी कराते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँचकर कलश यात्रा की समाप्ति की गई।
इस अवसर पर तीन दिवसीय अखण्ड हरिनाम अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न स्थानों आये बीस कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही है। वही यज्ञ स्थल में भव्य सजावट के साथ भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है जो इस यज्ञ का मुख्य आकर्षण केन्द्र है ।
यज्ञ स्थल में महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षात्मक व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा की गई है तथा दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व रात्रि विश्राम के लिए उत्तम प्रबंध किया गया है । यज्ञ को सफल बनाने में शिव शक्ति कमिटी के एक्टिव सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हैं।