पूर्णिया : आज बनमनखी में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन ने “बासगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम” का आयोजन किया, जिसमें कृष्ण कुमार ऋषि ने भूमिहीन परिवारों को भूमि के अधिकार पत्र सौंपे। इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह केवल शुरुआत है – अगला कदम इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पक्के मकान उपलब्ध कराना होगा।