पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: थानाक्षेत्र के आझोकोपा गांव की मानसिक रोगी रांची से मानसिक रोग का इलाज कराकर वनांचल एक्सप्रेस से लौट रही महिला गुरूवार की सुबह लगभग तीन बजे कहीं उतर गई। इस दौरान साथ चल रहे उसके पुत्र मुन्ना यादव को नींद आ गई थी। इस संबंध में पुत्र द्वारा गाडी में चल रहे जीआरपी को इस बात की जानकारी देते हुए, उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। मां के खोने से सभी स्वजन काफी परेशान हैं। इस संबंध में पुत्र विनोद यादव ने बताया कि उसका भाई उसकी मां गीता देवी उम्र लगभग 60 वर्ष को मानसिक इलाज कराने के लिए रांची गया था। वह बुधवार की शाम इलाज कराकर वनांचल एक्सप्रेस से वापस अपने घर लौट रहा था। रात को उसे नींद आ गई, लगभग तीन बजे उसकी आंख खुली तो अपनी मां को नहीं पाया।
वह परेशान हो सह यात्रियों से जब पूछा, तो उनके द्वारा बताया गया कि वह थोडी देर पहले पिछे गाडी जहां रूकी थी, वह शौचालय की ओर गई थी, परंतु गाडी खुलने के बाद भी वापस नहीं आई, उन्हें लगा कि वह आ जाएगी। जैसे ही मुन्ना को इस बात का पता चला, वह गाडी मे चल रहे जीआरपी से संपर्क किया तथा मां के बारे में बताया। साथ ही वह भागलपुर पहूंचने पर वहां के स्टेशन मास्टर सहित अन्य संबंधित लोगों को इसकी जानकारी के साथ-साथ सोषल मीडिया पर भी खबर फैला दी, परंतु उसकी मां की कोई खबर नहीं लग पाई है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जैसे ही उसकी मां का पता चले, वे उन्हें खबर जरूर करें। उनका मोबाइल नंबर 9798439162, 8861402925 एवं 8861323510 पर जरूर फोन करें, वे उनके ऐहसान को कभी नहीं भूलेंगे। इधर पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।