पूर्णिया: सांसद पप्पू यादव आज पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 बड़की मुसहरी में नल जल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि सभी नल जल योजना अपूर्ण है, लेकिन कागज पर यह पूर्ण दिखाया जा रहा है। इस मामले को लेकर सांसद ने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। साथ ही जांच के दौरान पाया गया कि इस वार्ड में एक भी शौचालय नहीं है जिसके बाद संसद द्वारा फैसला लिया गया की सांसद निधि से यहां सार्वजनिक शौचालय की स्थापना की जाएगी।
Tiny URL for this post: