पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: सांसद पप्पू यादव के आदमी मैदान में नहीं हैं, इसलिए वे उन्हीं की तरह समाज सेवा से जूडे शंकर सिंह के साथ हैं, साथ ही सांसद भी निर्दलीय चुनाव जीते थे, उन्हीं की तर्ज पर शंकर सिंह भी निर्दलीय हैं, दोनों का चुनाव-चिन्ह भी कैंची छाप है, इसलिए शंकर सिंह को ही समर्थन देंगे तथा चुनाव जीताएंगे। उक्त बातें रघुनाथपुर गांव के मुन्ना यादव सहित विभिन्न जातियों अनेक सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार आवाज में कही। यह बता दें कि रूपौली विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है, जिसमें 10 जुलाई को मतदान होना है। इसी को लेकर हर प्रत्याशी अपना-अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिये हैं। इसको लेकर अब हरओर से प्रत्याशियों के समर्थन में आवाजें उठने लगी हैं। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के अनेक जातियों के सामाजिक कार्यकत्र्ता अब खुलकर सामने आने लगे हैं। महागठबंधन एवं राजग गठबंधन के समर्थक अब सारे बंधन तोडकर यहां के पूर्व विधायक शंकर सिंह के समर्थन में उतर पडे हैं तथा सीधा जवाब दे रहे हैं।
गांव के सामाजिक कार्यकत्र्ता मुन्ना यादव ने खुलकर कहा कि अगर सांसद पप्पू यादव के आदमी चुनाव में होते तो वे उनके साथ होते, परंतु वे नहीं हैं, इसलिए यादव जाति के लोग स्वतंत्र हैं। जिस प्रकार सांसद पप्पू यादव को जिताए, ठीक उसी प्रकार पूर्व विधायक शंकर सिंह को भी जीताएंगे। सांसद पप्पू यादव एवं पूर्व विधायक शंकर सिंह में कोई फर्क नहीं है। सांसद पप्पू यादव का भी छाप कैंची था, संयोग से पूर्व विधायक शंकर सिंह का भी चुनाव-चिन्ह कैंची छाप है। जिस प्रकार सांसद पप्पू यादव एक बुलावे पर लोगों की सहायता करने पहुंच जाते हैं, ठीक इसी प्रकार शंकर सिंह भी एक बुलावे पर यहां पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में शामिल हो जाते हैं। जनता को और क्या चाहिए? जो सुख-दुख में साथ दे, वही सच्चा सेवक होता है। वेलोग अब किसी की नहीं सुनेंगे, बस शंकर सिंह को ही जीताएंगे तथा पटना भेजेंगे। मुन्ना यादव की बातों का समर्थन गांव के सभी जाति के लोगों ने किया। इनके अलावा गांव के अनेक जाति के सामाजिक कार्यकत्र्ता एवं आमलोग उपस्थित थे।