रांची: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने संघ की झारखंड इकाई की पदाधिकारी सुश्री संघमिता के साथ संगठन के महासचिव जितेंद्र पांडेय के बोकारो स्थित आवास का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों स्वर्गीय हुई पांडेय जी की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
RAJSTHAN NEWS: निःस्वार्थ सेवा में है मानव जीवन की सार्थकता: बोहरा
RAJSTHAN NEWS: ग्वालों के साथ मनाया जन्मदिन, ऊनी कम्बल व जैकेट किये वितरित, गौमाता को खिलाया चारा व गुड़ प्राणीमात्र...