पूर्णिया: पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब माफिया राजीव साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में DIU पूर्णिया और STF के जवान भी शामिल थे। मानवीय आसूचना और तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए, टीम ने राजीव साह को उसके भवानीपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया। राजीव साह पर कई गंभीर आरोप हैं। इस वर्ष फरवरी में उसके ट्रक से 480 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई थी।
मार्च में उसके घर पर छापेमारी के दौरान उसकी TATA Harrier कार और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से भी शराब बरामद हुई थी। दोनों मौकों पर वह फरार हो गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजीव साह के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं। इनमें अवैध शराब कारोबार, धोखाधड़ी और बिहार मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के मामले शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजीव साह की गिरफ्तारी राज्य में अवैध शराब कारोबार पर एक बड़ा प्रहार है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।