पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : पूरे पखंड में मजदूर दिवस पर मजदूरों के हितों की चर्चा होती रही, वहीं लोगों ने उनके पास जा-जाकर मिठाईयां खिलाई तथा उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की । इसी के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने मिठाई खिलाकर मजदूरों का मुंह मीठा किया । मौके पर वार्ड पार्षद भास्कर कुमार ने अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों , ठेला चला रहे आदि मजदूरों के बीच जा-जाकर मिठाईयां बांटी ।
मौके पर वार्ड पार्षद भास्कर कुमार ने बताया कि भले ही मजदूरों के लिए अंतर्राश्ट्रीय दिवस मनाया जाता है तथा उनके नाम पर एक दिन की छूटी की घोषणा है, परंतु मजदूरों का पेट तो मजदूरी करने के बाद ही भरता है । एकदिन वे मजदूरी ना करें तो उनके घर चूल्हा नहीं जल पाता है तथा वे भूखे सोने को मजबूर होते हैं । इनके कल्याण के लिए सरकार ने मनरेगा योजना चलाई, परंतु उसमें इतनी कम मजदूरी है कि इससे उनका पेट नहीं भर पाता है तथा वे प्रदेश जाने को विवश हो जाते हैं ।
प्रदेश में भी उनकी क्या हालत है, यह किसी से छूपी नहीं है । हरसाल यहां दर्जनों की संख्या में प्रदेश में काम कर रहे मजदूरों का किसी दुर्घटना में जान जाना आम बात हो गई है । उनके लिए भी सरकार का यहां कोई ठोस योजना नहीं है, ताकि उनके पीड़ित परिवार को राहत मिल सके । उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इनके लिए एक सपष्ट नीति एवं योजना बनाए, ताकि इनका समुचित कल्याण हो सके ।