अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): अररिया जिला के सिकटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया, वही, स्थानीय लोगों का कहना है की अगर विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी के गर्भ में नहीं समाताl जिस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत हैं, बकरा नदी पर बन रहा सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया. वही, लोगों ने कहा की यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया था, इसके बाद 12 करोड़ रुपए की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआl
लेकिन विभागीय लापरवाही व संवेदक की अनियमितता पूर्वक कार्य के कारण पुल बकरा नदी के गर्भ में समा गया और करोड़ रूपए का नुकासन के साथ साथ लोगों को उम्मीदें भी पुल के बहने के साथ साथ बह गई। वही, इस संदर्भ में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का कहना है की सिकटी प्रखंड क्षेत्र स्थित पड़रिया घाट में बकरा नदी पर करोड़ों की लागत से बन रहा पुल ध्वस्त हो गया है, जो चिंतनीय होने के साथ-साथ विचारणीय भी है। इस निर्माणाधीन पुल के विभागीय अधिकारियों और संवेदक के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tiny URL for this post: