पूर्णिया : दिनांक 28 जून, 2024 को अमौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 8 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने शाम के समय अमौर पावर ग्रिड के पीछे छापेमारी की। एक संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मौके पर मौजूद दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई तलाशी में संदिग्ध के पास से सात पुड़िया में कुल 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अंकूर कुमार उर्फ भानू के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय मदन चौधरी का पुत्र है और अमौर वार्ड नंबर 7 का निवासी है।
Tiny URL for this post: