पूर्णिया : दिनांक 17-04-2024 को कुन्दन कुमार पासवान पिता बलदेव पासवान सा० योगीपुर थाना नपरतगंज जिला अररिया वर्त्तमान में भारत फाइनेन्स कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर के आवेदन पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुल छः अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरूद्ध दि० 16.04.24 को बायसी थानान्तर्गत बकहरिया में वादी से कम्पनी के कलेक्सन का कुल 166841 रूपया, टैब एवं बायोमेट्रिक मशीन लूट लेने के आरोप में बायसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के निकट लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का अवलोकन किया गया अवलोकन से ज्ञात हुआ कि वादी ने अपने आवेदन में घटना का जो समय बताया है उससे करीब आधे घंटे पहले वादी को मोटरसाईकिल से गुजरता हुआ देखा गया तथा उसके बाद वादी के द्वारा आने वाले रास्ते में कोई भी वाहन को आते-जाते नही देखा गया, जब कि वादी के अनुसार डकैत उसके पीछे से बाईक पर आकर उस पर हमला किये थे।
तकनिकी अनुसंधान के क्रम मे पता चला कि वादी सुरंगापुल पर कुछ देर रूकने के बाद बायसी नगर के तरफ गया तथा पुनः लौटकर घटनास्थल की ओर आया। अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि कांड में लूटा गया टैब एक मछुवारे के पास है। मछुवारे ने बताया कि उक्त टैब उसको घटना के अगले दिन सुरंगापुल के नीचे नदी से मिला था जिसे मछुवारे से प्राप्त कर जप्त कर लिया गया है।
उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 30-04-2024 को कांड के वादी को पुछ-ताछ के लिए थाना पर बुलाया गया जहाँ वादी ने अपराध को स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दिनांक 16-04-2024 को कम्पनी का रूपया गबन करने के नियत से एक सोची समझी साजिश के तहत भोरापुल के निकट सुनसान रास्ते में अपने मोटर साइकिल का डिक्की स्वंय तोड़ दिया तथा डिक्की में रखा टैब एवं बायोमेट्रिक मशीन सुरंगा पुल के निचे पानी में फेंक दिया।
कम्पनी के कलेक्सन का 166841 रूपया को बायसी बाजार स्थित अपने आवास में छुपाकर रख दिया तथा पुनः दिखाये गये घटनास्थल पर पहुँच गया। अभियुक्त सह वादी के स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि इनके द्वारा गबन किये गये रूपयों में से अधिकांश रूपये अन्य मदों में खर्च कर दिया गया है तथा शेष 21600 रूपया इनके आवास में रखा हुआ है। वादी सह अभियुक्त के निशानदेही पर बायसी बाजार स्थित उसके किराये के आवास से 21600 रू0 बरामद व जप्त किया गया। इसके उपरांत वादी व अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है l