पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : प्रखंड के ग्राम पंचायत कांप के पूर्व मुखिया गौरी शर्मा ने अपने पंचायत सहित क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वे सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक किसी भी परिस्थिति में आग ना जलाएं इससे बहुत बड़ी अगलगी की घटना हो सकती है । क्षेत्र में जिस प्रकार भीषण गर्मी के साथ लू तथा पछुआ हवा चल रही है , यह बहुत ही खतरनाक रूप ले लिया है । इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह दिन में भूलकर भी आग ना जलाएं ।
विशेष परिस्थिति में अगर वह आग जलाते हैं तो वे पूरी सावधानी बरतें । वे आग को पूरी तरह बुझा दिया करें । छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से सलाई को दूर रखें । बच्चे अनजान में सलाई की काठी जला देते हैं, जिससे भी अगलगी की घटना हो जाती है । उन्होंने कहा की शादी- विवाह में भी लोगों को सतर्कता बरतने की अपील परते हुए कहा कि बिना मतलब आतिशबाजी से बचें ।
पूर्णिया के खुक्शीबाग में जिस तरह आतिशबाजी से सैकड़ो दुकान जल गए हैं । यह साबित करता है कि आग की एक चिंगारी ही पूरे गांव को या क्षेत्र को जलाने के लिए काफी है । इसलिए मानवता के नाते आतिशबाजी ना करें । उन्होंने कहा की गैस चूल्हा को पूरी तरह स्विच ऑफ रखें, बिजली के चूल्हा के उपकरण को भी ध्यान पूर्वक बंद कर दिया करें, ताकि उससे भी अगलगी का बचाव हो सके ।
उन्होंने सरकार से मांग की की सरकार मोहनपुर थाना में छोटी दमकल गाड़ी की भी व्यवस्था कर दे , इस क्षेत्र में दमकल की गाड़ी नहीं होने से अगलगी की घटनाएं होती रहती हैं तथा उसे बुझाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है । पुनः उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आज से सावधान रहें, सतर्कता गई दुर्घटना हुई वाली कहावत चरितार्थ नहीं होने दें ।