पूर्णिया : ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक सह लाईन बाजार स्थित मां पंच देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अगवाई में इस शिद्दत गर्मी एवं लुह के पैसे नजर लाइन बाजार चौक हॉस्पिटल गेट के पास सिविर लगाकर हजारों यात्रियों एवं राजगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया।
टेंपो, टोटो ऑटो रिक्शा के अलावा सभी बाइक से सफर कर रहे या यात्रियों को रोक-रोक कर ग्रीन पुरिया के सभी सदस्यों ने इस चिलचिलाती धूप में ठंडा शरबत पिलाया वाहनों से सफर कर रहे यात्रियों की उसे वक्त काफी भीड़ लग जाती थी जब लाइन बाजार चौक के लाल बत्ती जल जाती थी l
बावजूद इसके ग्रीन पूर्णिया के सक्रिय सदस्यों ने कड़ी मेहनत व मुशक्कत सभी यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाने में कामयाब रहे गौरतलाप है कि इस भीषण गर्मी एवं एल के मद्देनजर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता लगातार मुख मार्गों पर अपने ग्रीन पनिया के साथियों के सहयोग से वाहनों से सफर कर रहे यात्रियों एवं राहगीरों को शरबत पिलाने का सिलसिला जारी है l और जब तक मौसम में नमी और ठंडक ना आ जाए तब तक यह सेवा जारी रहेगा पानी इंसान के जिस्म के लिए बेहद जरूरी है प्यास लगे या ना लगे हर 10 से15मिनट पर पानी पीना चाहिए l