पूर्णिया : आज दिनांक 04-05-2024 शनिवार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच मधेपुरा बनाम किशनगंज
टॉस जीत कर किशनगंज के कप्तान शोकिब कमर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
किशनगंज ने 45.2 ओवर मैं 10 विकेट खो कर 177 रन बना सकी ।किशनगंज के बल्लेबाज फैसल खान ने 49 रन 48 गेंदों , प्रशांत यादव ने 43 रन 65 गेंद मैं रन बनाया । मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी मैं जीशु कुरैसी ने 9.5 ओवर 55 रन देकर 05 विकेट, विक्की ने 08 ओवर 28 रन 03 विकेट लिए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा 30.1 ओवर मे 02 विकेट खो कर 181 रन बना कर मैच जीत ली ।
मधेपुरा की तरफ से बल्लेबाज हेमंत सिंह ने नाबाद 67 रन 55 गेंद , मो. शमशेर आलम ने 36 रन 53 गेंद की मदद से बनाया।
किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी सतीश ने 07 ओवर मैं 30 रन देकर 01 विकेट ,उज्जवल कुमार ने 06 ओवर 38 रन देकर 01 विकेट हासिल किये ।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह ( पटना ) एवं मनोहर कुमार ( खगड़िया ), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार। उपस्थित सदस्य – जयंत कुमार सचिव,अवनीश सिंह ,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, अभिषेक ठाकुर।