पूर्णिया : कल शनिवार दिनांक 27-04-2024 के रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सदर थाना के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मोहम्मद इम्तियाज हथियार के साथ किसी बड़ी अपराध को अंजाम देने के फिराक में है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी हेतु ऐनामहल स्थित उसके घर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल से भागने का कोशिश किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।