पूर्णिया : आज दिनांक 05-05-2024 को रघुवंशनगर अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से कंचन टोला की ओर से अवैध हथियार के साथ बिहारीगंज जाने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा चौक पर संधन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति कंचन टोला की तरफ से आते हुए दिखाई दिए, पुलिस को देखते ही तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़े व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
Tiny URL for this post: