पूर्णिया/मोहम्मद इरफान कामिल : 2 वर्षों से चल रहे ग्रीन पूर्णिया की मुहिम अब काफी लोकप्रिय होता जा रहा है l ग्रीन पूर्णिया के तहत सफाई मुहिम वृक्षारोपण स्कूलों एवं मदरसा में पेयजल का व्यवस्था का शोहरत सीमांचल ही नहीं पूरे रियासत में काफी धूम मचाए हुए हैं l
इसी कड़ी के तहत बेइंतेहा गर्मी की शिद्दत को देखते हुए आज रविवार को पूर्णिया स्टेशन प्लेटफार्म एक पर ग्रीन पूर्णिया के द्वारा एक शिविर लगाकर रेलगाड़ी से सफर करने वाले हजारों यात्रियों एवं राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया इस शिविर का आयोजन ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने किया, सहयोगी के तौर पर ग्रीन पूर्णिया के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया स्टेशन के सभी यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाया।
गौरतलब है की वक्त के मुताबिक ठीक 10:बजे ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता अपने सभी सहयोगियों के साथ पूर्णिया स्टेशन पहुंचे प्लेटफार्म नंबर एक पर शिविर लगाकर ठंडा जल यात्रियों को पिलाया शरबत पीने वालों का उस वक्त काफी भीड़ लग गया जब एक ट्रेन कटिहार से पूर्णिया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची सभी ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने ट्रेन के डब्बे में जाकर यात्रियों को ठंडा जल पिलाया खुद डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता शरबत का एक प्लेट लिए हुए ट्रेन के बोगी गेट पर खड़े होकर बूढ़े जवान बच्चों को अपने हाथों से शरबत पिला रहे थे l
इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हर 10 मिनट पर प्रत्येक व्यक्ति को दो गिलास पानी पीना चाहिए हर स्कूलों एवं मदरसों कॉलेज में छात्र-छात्राओं को हर 10 मिनट के दरमियान स्कूल एवं मदरसों के जानिब से पानी पिलाने का इंतजाम होना चाहिए , क्योंकि पानी इंसान के लिए इतना ही जरूरी है जितना के इंसान के लिएआबो हवा और खान-पान है का इंतजाम होना चाहिए , स्वास्थ्य के लिए पानी बहुत ही जरूरी है गर्मी के मौसम में पानी का सेवन अधिक से अधिक होना चाहिए l
डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने घरों के इर्द-गिर्द समाज को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए गंदगी ना फैलाएं गंदगी से कई तरह की जानलेवा बीमारियां पैदा होती है जब आप बीमार हो जाएंगे तो आपकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी और जब आप स्वस्थ रहेंगे तो हर काम में आपका दिल लगेगा और दिमाग बेहतर काम करेगा l अपने कारोबार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे आपका समाज आपका परिवार खुशहाल होंगे पढ़ाई लिखाई में दिलचस्पी लेंगे स्वास्थ्य के बदौलत ही आप एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आप एक अच्छे आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर बन सकते हैं l
डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने पूर्णिया स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने समाज तथा घर को साफ रखें और अपने घर के अगल बगल में वृक्षारोपण रोपण जरूर करें क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन है इस मौके पर पूर्णिया स्टेशन के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ग्रीन पूरनिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता एवं उनके सभी सहयोगियों का जमकर तारीफ की और आगे इस तरह का कार्यक्रम करने का अनुरोध किया l
ट्रेन यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाई यह मुहिम दिन के 10: बजे शुरू हुआ और लगभग 2 बजे तक चलता रहा , पूर्णिया लाइन बाजार के मां पंचा देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने घोषणा की के अगले शनिवार को कसबा स्टेशन पर यात्रियों को शरबत पिलाने का आयोजन किया जाएगा l
इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, सरवन कुमार, यह जानी मोहम्मद इरफान कामिल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल, रविंद्र झा, अमित राज, संजीव मिश्रा, कंचन गुप्ता, अमित जायसवाल, सपना सिंह, संजीव सिंह ,मदन जी, अशोक मिश्रा, मंजूर आलम, जावेद अख्तर के अलावा दर्जनों ग्रीन पूर्णिया के सदस्यगण उपस्थित थे l