पूर्णिया/बनमनखी/सुनील सम्राट : नशे के विरूद्ध कारवाई में बनमनखी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर बनमनखी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में बनमनखी बाजार स्थित बाल भारती स्कुल के समीप एक गोदाम से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसिरप एंव नशीला इंजेक्शन बरामद किया है।
इस आशय को लेकर बनमनखी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनमनखी बाल भारती स्कूल रोड में नशीला ड्रग्स की भारी मात्रा में तस्करी होने वाला है। जिसकी सूचना वरिय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा वरिय पुलिस पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर एक पुलिस टीम एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कि गई। प्रतिनियुक्त पुलिस टीम एवं दंडाधिकारी ने संयुक्त रूप से बालभारती स्कुल के सामने स्थित एक गोदाम में छापामारी किया गया।
इस क्रम में पुलिस बल को देखकर एक युवक हाथ में एक कार्टून लेकर गोदाम के अंदर भाग गया। जिसे पुलिस द्वारा गोदाम के अंदर से दबोच लिया गया। साथ ही जब उस कार्टून को खोलकर देखा गया तो उस में से कफ सिरप व नशेली इंजेक्शन मिला। इसके बाद मौजूद दंडाधिकारी के निर्देश पर गठित पुलिस बल के द्वारा गोदाम की सघंन जांच किया गया।
जांच के क्रम में 41 कार्टून कोडीन युक्त कफसिरप की 5360 बोतल बरामद किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 9 लाख के आस पास बताया जाता है। इसके अलावा 232 पाॅकेट में 11600 नशीले इंजेक्शन का एम्पुल बरामद हुआ जिसका अनुमानित कीमत 1.1लाख बताया जा रहा है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मौके पर एक काला रंग का राॅयल इनफिल्ड बुलेट एवं सुनहरा रंग का बुलेट भी बरामद किया गया।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के मौजूदगी में बरामद सभी समानों की जप्ति सूची तैयार कर थाना लाया गया। मामले में बनमनखी थाना कांड संख्या 174/24 दिनांक 2 मई 2024 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज करते हुए गिरफ्तार एक अभियुक्त करण कुमार को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही इस कांड में समलिप्त मुख्य आरोपी बिजेंद्र साह उर्फ बीरो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
इधर छापेमारी दल में दंडाधिकारी के रूप में सीओ अजय कुमार रंजन के अलावा पुलिस पदाधिकारी में प्रक्षिशु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल, पुअनि बरूण कुमार झा, विरेन्द्र कुमार यादव, राहुल कुमार महिला आरक्षी चंचला कुमारी एव कंचन कुमारी शामिल थी।
Tiny URL for this post: