पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका गुलाबबाग़ वार्ड -38 लकड़ी पट्टी निवासी खुश्कीबाग नास्ता दुकान में काम करने वाले मृतक मोहन साह के निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार में उनकी पत्नी रानी देवी, माता जी तथा दो छोटे छोटे बच्चों को ढाढस बंधाया l विधायक ने बीडीओ एवं एमओ से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता तथा PDS से राशन उपलब्ध कराने को कहा l
श्री खेमका ने कहा इस दुःख की घड़ी में मैं और स्थानीय समाज स्व० मनोज साह के परिवार के साथ है l विधायक के साथ रुपेश शर्मा शम्भू चौधरी अमित भगत निखिल कुमार सोनू कुमार मुकेश साह निखिल शर्मा गोलू चौधरी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे l