पूर्णिया/शम्भू कुमार राय : बायसी प्रखंड क्षेत्र के अमीरगंज वार्ड नंबर 11 में तीन दिवसीय श्री श्री 1008 विराट यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यज्ञ समिति अध्यक्ष व समाजसेवी प्रदीप कुमार बोसाक एवं पैक्स अध्यक्ष मन्टू बोसाक ने बताया कलश शोभा यात्रा में स्थानीय महिलाएं कुआंरी कन्याओं सहित हजारों की संख्या में भाग लिया ।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल अमीरगंज से निकल मालोपाड़ा ,सहित विभिन्न गांवों से गुजरते हुए लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए महानंदा नदी के तेलंगा घाट पर पहुच जहां विधि विधान से पुरोहित ने मंत्रों उच्चारण के साथ जलभरने की प्रकिया पूरी कराते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँचकर कलश यात्रा की समाप्ति की गई।