पूर्णिया : रामबाग के अति विशिष्ट व प्रतिष्ठित वयोवृद्ध श्री गोपाल पोद्दार जी का निधन 30 अप्रैल,मंगलवार के रात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर उनके नीज निवास पर ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, भाजपा जिला महामंत्री श्री संजय पोद्दार एवं प्रसिद्ध व्यवसायी रामलगन पोद्दार के 90 वर्षीय पिता एवं पूर्व वार्ड 30 पार्षद श्री आशीष पोद्दार के नाना श्री गोपाल पोद्दार मूल रूप से खगड़िया जिला के निवासी थे। ये संतमत के अनुयाई थे।
ये अपने पीछे भरा पुरा परिवार, तीन पुत्र,तीन पुत्री और चार पोता, छः पोती एवं दस नाती व पांच नतनी छोड़ गए। ये चार वर्षों से बिमार थे और बेड पर पड़े थे। लेकिन परिजनों के सेवा ,समर्पण और मीहनत के कारण चार वर्षों तक बिमारी से संघर्ष करते हुए जीवित रहे। 90 वर्ष के दीर्घायु में स्वर्गलोक सिधार गए। श्री गोपाल पोद्दार का चार वर्षों से इलाज करने वाले डाक्टर दिवाकर कुमार ने कहा कि वुजर्गो का इस तरह से सेवा करने वाले परिजन हमने बहुत कम देखा है।
श्री भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि पवन जी की माता श्रीमती अहिल्या देवी कलयुग की सावित्री है। जिन्होंने सावित्री सत्यवान के तरह अपने पति की सेवा कर चार वर्षों तक काल के गाल से बचाया।श्री पोद्दार के पुत्र एवं परिजन समाज के लिए उदाहरण है।श्री गोपाल पोद्दार के शरीर त्याग की खबर से पुरा शहर मर्माहीत हो गया। शोक की लहर दौड़ गई। शहर के सभी गणमान्य लोगों ने इनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए।
पुष्प अर्पित करने वाले एवं संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, डगरूआ प्रखंड प्रमुख श्री रीतेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष अनन्त भारती, मनोज सिंह सिनियर, गुप्तेश कुमार, मृगेंद्र देव, अभ्यम लाल, तौफीक आलम, जद यू नेता श्री जितेन्द्र यादव, पप्पू गिरीं, श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, साईकिल एसोसिएशन के विजय शंकर, एस के सरोज, पंकज श्रीवास्तव, डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डाक्टर अंगद चौधरी, डाक्टर संजीव कुमार, वार्ड पार्षद नवल जयसवाल, अंजनी कुमार, वौआ पांडे, दुखनी देवी, समाजसेवी विनय श्रीवास्तव, दिनेश पूर्वे, विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के सोनू सिंह, किशोर कुमार, हिन्दू यूवा वाहिनी के आशिष गोस्वामी, संघ के दीपक मंडल, सुनील कुमार, राजेश सिंह, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के सभी अधिकारी और कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग प्रमुख हैं।
श्री पोद्दार का अंतिम दाह संस्कार मनिहारी के गंगा तट पर किया गया। श्री पोद्दार के परिजनों ने समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के लोगों ने दुःख के इस घड़ी में सांत्वना देते हुए संबल प्रदान किया।