पूर्णिया : कल दिनांक 02-05-2024 को बनमनखी थाना को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप एवं नशीला इन्जेक्शन बाल भारती स्कूल के सामने स्थित गोदाम में रखा हुआ है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ बाल भारती स्कूल के सामने गोदाम में छापामारी किया गया तो गोदाम से कोडिन युक्त कफ सिरफ एवं नशीला इन्जेक्शन बरामद किया गया तथा गोदाम के आगे लगी मोटरसाईकिल के पीछे एक पेटी कोविड युक्त कफ सिरफ भी बरामद किया गया l
वहाँ पर उपस्थित एक व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि बिजेन्द्र साह के दवा दुकान पर नौकरी करता हूँ और गोदाम का किराया बिजेन्द्र साह भरता है। इसके निशानदेही पर बिजेन्द्र साह के घर पर छापामारी किया गया तो वहाँ से भी कोविड युक्त कफ सिरफ एवं नशीला इन्जेक्शन बरामद किया गया।