RAJSTHAN NEWS : जैन समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर रविवार को जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से 23वां जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य एवं जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकट अमृतलाल जैन की अध्यक्षता, न्यायिक सेवा में नवचयनित श्रीमती निकिता जैन व सहायक आयुक्त, कस्टम विभाग केवलचन्द छाजेड़ के विशिष्ट आतिथ्य में श्री गुणसागर सूरी साधना भवन के पावन प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह में जैन समाज के गणमान्य नगारिकों की उपस्थिति में 125 से अधिक जैन प्रतिभाओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि समारोह का आगाज प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ परमात्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व नवकार मंत्र के साथ हुआ। तत्पश्चात मंच की ओर से अतिथियों का साफा, माला, तिलक से बहुमान किया गया। मंच के अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा ने अध्यक्षीय उद्बोघन देते हुए विगत 26 वर्षां से जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से संचालित हो रही गतिविधियों व कार्यां की जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में अतिथियों के कर कमलों से बाड़मेर जैन समाज की प्रतिभाओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के प्रति सजगता व कार्य करने की महती आवश्यकता है।
समारोह मंच के संस्थापक संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़ ने मंच के कार्यां व उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि हम चाहते है कि मंच के माध्यम से बाड़मेर जैन समाज के विद्यार्थियों के लिए कुछ विशिष्ट कार्यां का संलाचन किया जाये माध्यम से उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिल सके। डॉ. तातेड़ ने अपने उद्बोधन में मंच की ओर से श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ मेवानगर की ओर से साधारण सभा में बाड़मेर जैन समाज के बच्चों के लिए कोचिंग हेतु 7 करोड़ रूपये की राशि के आंवटन पर नाकोड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट मण्डल, बाड़मेर के समस्त नाकोड़ा ट्रस्टियों व जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष अमृतलाल जैन का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। वहीं विद्यार्थियों को अपनी चेतना को जगाने एवं स्वयं पर भरोसा पैदा करने की आवश्यकता है। वर्तमान के प्रतियोगी युग में स्वप्रेरित व जागरूक विद्यार्थी ही कामयाबी की मंजिल को प्राप्त करता है। साथ ही श्री मुथा ने बाड़मेर में शिक्षा के क्षेत्र में जैन जागृति मंच की ओर से किये जा रहे कार्यां की सहराना की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने कहा कि श्री नाकोड़ाजी जैन में साधारण सभा में बाड़मेर में कोचिंग के लिए पारित 7 करोड़ रूपये की राशि का प्रस्ताव मूल रूप से जैन जागृति मंच,बाड़मेर के अध्यक्ष व नाकोड़ा ट्रस्टी मांगीलाल संखलेचा का था, जिसका सभी ट्रस्टियों ने समर्थन व सहयोग किया । जिसे मैने साधारण सभा में व्यवस्थित पैरवी के साथ विस्तार से रखा। जिसे साधारण सभा ने स्वीकृति प्रदान दी। यह बाड़मेर के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी व अच्छी घोषणा है । जैन ने कहा कि अब बाड़मेर के विद्यार्थियों के लिए यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो और जिसको बच्चों को लाभ मिल सके। कोचिंग संचालन कार्य के लिए श्री जैन ने जैन जागृति मंच के नाम की मांग रखकर पैरवी की। समारोह में मैडल सौजन्य परिवार से गेनीराम धारीवाल, विशिष्ट अतिथि केवलचन्द छाजेड़, न्यायिक सेवा में नवचयनित श्रीमती निकिता जैन ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन मंच सचिव मुकेश बरड़िया ने किया। वहीं समारोह के समापन पर मंच के परामर्शदाता किशनलाल वडेरा ने आगन्तुक मेहमानों व जैन समाज के सभी बन्धुओं, मैडल लाभार्थी श्रद्धेय श्री कन्हैयालाल-श्रद्धेय श्रीमती लेहरीदेवी की स्मृति में श्री गेनीराम-सुमित्रादेवी, श्री सुरेशकुमार-उषादेवी, श्री प्रवीणकुमार-कवितादेवी, मिली, दीवित एवं समस्त कोजोणी धारीवाल परिवार बाड़मेर-मुम्बई व स्थान उपलब्ध करवाने के लिए अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य एवं जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकट अमृतलाल जैन की अध्यक्षता, न्यायिक सेवा में नवचयनित श्रीमती निकिता जैन व सहायक आयुक्त, कस्टम विभाग केवलचन्द छाजेड़, मंच अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा, डॉ. बी. डी. तातेड़, किशनलाल वडेरा, वीरचन्द वडेरा, प्रो. सम्पतराज जैन, भूरचन्द बोहरा, बंशीधर वडेरा, वीरचन्द भंसाली, मांगीलाल गोठी, रामलाल जैन, मुकेश बोहरा अमन, कैलाश बोहरा, जितेन्द्र बांठिया, मुकेश बरड़िया, सुरेश वडेरा, बाबुलाल बोहरा, सुरेश धारीवाल, सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नगारिक व सम्मानित होने वाले व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।