RAJSTHAN NEWS : गृहस्थ जीवन का त्याग कर वैराग्य जीवन के पथ पर आगामी 26 जनवरी को आरूढ़ होने जा रहे दीक्षार्थी जितेन्द्र गोलेच्छा की संयम अनुमोदना में उनके परिजनों की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में सांसियों का तला में मुमुक्षु जितेन्द्र का बहुमान व स्वागत किया गया। जहां मदनलाल वगतावरमल गोलेच्छा परिवार की ओर से गांव की महिलाओं को कम्बल व विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। साथ ही नन्दी गौशाला में गोवंश को हरा-चारा व पक्षियों को ज्वार भेंट की गई। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि शनिवार को मुमुक्षु जितेन्द्र गोलेच्छा का संस्थान की ओर से स्वागत व बहुमान करते हुए उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में संस्थान व विद्यालय की ओर से माल्यार्पण कर अनुमोदना की गई। साथ ही इस दौरान गांव की महिलाओं को कम्बलों, विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री व नन्दी गौशाला में गोवंश को हरा-चारा व गुड़ खिलाया तथा पक्षियों को ज्वार डाली गई। कार्यक्रम में मुमुक्षु जितेन्द्र गोलेच्छा ने एक परिवार को मांसाहार त्याग का संकल्प दिलाया।
मुमुक्षु जितेन्द्र गोलेच्छा ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महारे मन की भीतर करूणा ही मानवता का मूल सार है। हमें प्राणीमात्र के प्रति करूणा व स्नेह का भाव रखना चाहिए। गोलेच्छा ने कहा कि हम अच्छे नागरिक बनकर अपने माता-पिता, गांव व देश का नाम रोशन करें, जिस पर सबको गर्व हो सके। कार्यक्रम में मुकेश बोहरा अमन, विद्यालय स्टाफ डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, ममता गोयत, भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ओमप्रकाश, मुमुक्षु के पिता मदनलाल गोलेच्छा, रतनलाल सिंघवीं, नवीन गोलेच्छा, राहुल गोलेच्छा, महावीर बोहरा, भरत सिंघवीं, सवाई गोलेच्छा, स्वरूप गोलेच्छा, एसएमसी सदस्य जेठाराम भील सहित उनके परिजन व बड़ी संख्या में विद्वार्थी, ग्रामीण उपस्थित रहे।