पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से आज अचानक रुपौली से चुनाव लड़ रही राजद की प्रत्याशी बीमा भारती अर्जुन भवन स्थित कार्यालय पहुंची। वहां पर दोनों की औपचारिक मुलाकात हुई। बीमा भारती ने पप्पू यादव को पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया। बीमा भारती ने कहा कि हम लोगों का रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए इनसे आशीर्वाद लेने आए हैं और हमें उम्मीद है कि हमें इनका आशीर्वाद अवश्य ही मिलेगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारा बाप-बेटी का रिश्ता है। आज रात्रि 8:00 बजे समर्थन से संबंधित सूचना सोशल मीडिया पर लाइव आकर साझा करूंगा। सूत्रों की माने तो पप्पू यादव शायद बीमा भारती को अपना समर्थन दे सकते हैं।
PURNIA NEWS : ठंड ने क्षेत्र की बिगाडी सूरत, दुबके पडे हैं लोग घरों में, आलू की फसल पर पाला का बुरा असर
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पिछले एक सप्ताह से ठंड ने पूरे क्षेत्र की सूरत बिगाड कर रख दी...