सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक लखीसराय जिला में बीस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम समापन के उपरांत सहरसा जिले के प्रतिभागियों ने इस बार प्रथम बार तीन प्रतियोगिता में दबदबा बनाकर बिहार की धरती पर परचम लहराया। साथ ही सहरसा जिले का नाम रोशन किया। जिसमें सर्वप्रथम एकल लोकगीत नृत्य संगत में शिल्पी कुमारी के साथी श्रेया कुमारी, स्मृति सिंह, मननु कुमार,सुषमा कुमारी, श्रेया कुमारी ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके बाद समूह लोक नृत्य में प्रथम प्रयास में राजलक्ष्मी -पंचगछिया के साथी क्षमा कुमारी, शिल्पी कुमारी,रश्मि, श्रेया कुमारी, सुषमा कुमारी, स्मृति सिंह, मनु कुमार,गणेश सुतिहार, रंजन कुमार, श्रेया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्तिम में वक्तृता में पुजा कुमारी ने तृतीय स्थान पाकर सहरसा जिले का नाम रोशन किया। जबकि अन्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य कथक में सुषमा कुमारी शास्त्रीय गायन में श्रेया कुमारी समूह लोक गीत श्रेया कुमारी, एकल लोक गीत में स्मृति सिंह की प्रस्तुति से स्थल मैदान में तालियों की गुंज से आनंदित हो गया।
इन सभी छात्र छात्राओं के गुरु सवंराजली के संस्थापक एवं प्रोफसर गौतम कुमार सिंह एवं प्रोफसर भारती सिंह के सानिध्य में रहकर नृत्य संगीत की शिक्षा ले रहे है। सहरसा युवा उत्सव के टीम प्रभारी संयोजक हरेन्द सिंह मेजर के नेतृत्व में सहरसा जिला राज्य स्तरीय युवा उत्सव में तीन पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। संगीत की ऐतिहासिकता उपलब्धि पर जिले के तमाम संगीत ऐकडमी एवं शिक्षाविद् संगीत प्रेमी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।