SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : संत शिरोमणि परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ बाबा के चित्र कैलेंडर का मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को विमोचन किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या सह 56 भोग महा प्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा बाबा की कुटी बनगांव में किया गया। सेवा मिशन अध्यक्ष धनंजय कुमार झा ने मिशन के वार्षिक कार्यक्रम की चर्चा करते कहा कि आगामी 10 मार्च को संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोसाई की मूर्ति स्थापना वाणेश्वर धाम देवनाग गोपाल परिसर स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में की जाएगी।
उन्होंने सभी सरबा भक्तों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो। धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। मौके पर पंडित राजेंद्र झा, सुप्रासन्न मिश्र, पंडित माधवाचार्य, पंडित नवीन खां, कैलाश खां, गनगन, हिमांशु शेखर झा, सुबोध मिश्रा,नंद शंकर झा, धनंजय कुमार झा,सोहन ठाकुर, टिंकू कलाकार,भारत झा, राजेश झा, उगन, विश्वनाथ खां, हलाहल बाबा, महाकाल बाबा,अखिलेश झा, मनोरंजन खां, कन्हैया झा, गुड्डू मिश्रा, शंकर निधि झा, संजीव, सलिल चौधरी, रूपेश नाल वादक, बनारस महात्मा सुभो खां, नारायण बाबा, अशोक रजक, वार्ड पार्षद शंकर, राहुल बनगांव, संजय वत्स, नरेंद्र जी, राजेश कात्यायन सहित अन्य मौजूद थे।