पूर्णिया, अक्षय कुमार सिंह : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद ने कमर कस ली है तथा अपनी पार्टी में युवा कमिटी के गठन को लेकर रविवार को जिला एवं प्रदेश से अनेक वरिष्ठ पार्टी अधिकारी रुपौली पहुंचे। वहीँ पार्टी अधिकारियों ने प्रखंड स्तर पर हर वर्ग को समुचित भागीदारी देते हुए, युवा कमिटी का गठन किया।
इसका आयोजन मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर परिसर में किया गया जिसका नेतृत्व धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव ने किया। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण सिंह निशाद, युवा प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंहा, जिला प्रधान महासचिव रणधीर कुमार राणा, युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, विधानसभा के वरिष्ठ नेता कलाधर मंडल, राजद प्रधान महासचिव धमदाहा के फंटूस यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक दिलीप यादव ने युवाओं की काफी भीड देखते हुए कहा कि युवा ही देश की ताकत हैं, इसके लिए इन्हें बिना प्रोत्साहित किए देश का कल्याण नहीं हो सकता। उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की पार्टी है, जो हर वर्ग, गरीब, पिछडे, दलितों को हमेशा ही ऊपर उठाने का काम किया है। मौके पर प्रखंड युवा अध्यक्ष के रूप में दिवाकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष के रूप में हंस जायसवाल सहित चालिस युवाओं की प्रखंड कमिटी बनायी गई तथा सभी ने बधाई दी। सभी नवनियुक्त युवाओं ने पार्टी अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलेंगे। मौके पर अरूण यादव, संजय रजक, मिस्टर आलम, आरसी आलम, जयजयराम महतो, छोटू आलम, जमशेद आलम, रूपक यादव, बमबम यादव, नितीश शर्मा सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।