फर्रुखाबाद: सड़क हादसे में कामाख्या के महंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गईl थाना राजपुर क्षेत्र के गांधी गांव के सामने बब्बा गुरु फर्रुखाबाद से अपने शिष्यों के साथ कार से कामाख्या जा रहे थेl तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दीl पिकअप कार की भिड़ंत में बब्बा गुरु व कार ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गईl
शिष्य गंभीर रूप से घायल हुआl जोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गएl तीनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया हैl डॉक्टर ने बब्बा गुरु व ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया हैl ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया हैl बब्बा गुरु की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल में उनके अनुयायियों की बड़ी तादाद में भीड़ एकत्र हो गई हैl