पूर्णिया : आप सबों ने मुझे दो बार आशीर्वाद दिया तो मैंने पूर्णिया में विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम किया। वर्ष 2005 से पहले यहां कि क्या स्थिति थी ? बिजली और सड़कों का अस्तित्व ही नही था तो सूबे में जंगलराज तो पूर्णिया में महाजंगलराज था।उसी जंगलराज के संस्थापक सदस्य आज भेष बदल कर आप सबों के बीच आया है और आपकी आंखों में धूल झोंकना चाहता है।उस बहुरूपिया प्रत्याशी के समय कितनी बहने विधवा हो गई,कई मां की कोखें सुनी हो गई थी, वह सब आपको पता है।
क्या आप चाहेंगे कि पूर्णिया में फिर से महाजंगलराज की वापसी हो।उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को रंगभूमि मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसेवा को संबोधित करते हुए कही।
श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी पूछते हैं कि वीते 10 वर्षों में मैंने क्या किया ।आपको बताता हूँ कि मेरे कार्यकाल में पूर्णिया में सुशासन आया, गुंडा राज खत्म हुआ,रंगदारी टैक्स बंद हुआ, यूनिवर्सिटी, मेडिकल-इंजीनियरिंग-एग्रीकल्चर -जीएनएम -एएनएम कॉलेज बना।हम कलम -किताब बाटने वाले लोग हैं, पुरुलिया से हथियार मंगाकर बाटने वाले लोगों में से नही हैं।
इतना ही नही ,पूर्णिया में मेरे कार्यकाल मे पासपोर्ट आफिस, बिहार बोर्ड कार्यालय, मदरसा बोर्ड, सीमेन सेन्टर, सिक्स लेन सड़क बना और व्यवसाय के लिए भयमुक्त वातावरण बना।अब आप बताएं, आपने 15 वर्षों में क्या किया।
15 वर्षों के आपके कार्यकाल में 30 से अधिक राजनीतिक हत्याएं पूर्णिया में हुई ,30 से अधिक व्यवसाई और चिकित्सक पूर्णिया से पलायन कर गए। जनता उस दिन को नही भूली जब दिनदहाड़े विधायक कॉमरेड अजित सरकार और उनके साथियों को 100 से अधिक गोलियां मारी गई थी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि एक प्रत्याशी लालटेन लेकर घूम रही है। ये हमारी पार्टी की हाल तक विधायक थी। उन्होंने हमारे नेता नीतीश कुमार जी के पीठ में खंजर भोकने का काम किया। जो अपने नेता की नही हुई वह आपका कैसे हो सकती है। मैं आपका सेवक आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांग रहा हूँ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी और विकास पुरूष आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास का सिलसिला जारी रहेगा और जो अधूरे कार्य हैं वे भी पूरे होंगे। वर्ष 2025 के अंत तक पूर्णिया से हवाई सेवा भी आरम्भ होगी यह मेरा आपसे वादा और मोदी जी की गारंटी है।