पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया में पिछले कई दिनों से योग प्रशिक्षण शिविर एवम अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बाल सुधार गृह के अधीक्षक श्री नीलमणि ने बताया कि बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित होता है, किशोर न्यायालय द्वारा जिन भी बच्चो और किशोरो को बाल सुधार गृह सह पर्यवेक्षण गृह में भेजा जाता है, उन सभी बच्चो एवम किशोरो के बीच सुधारवादी कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना होता है। ईo अधिवक्ता शशि रंजन कुमार के संस्थान ग्रामीण शिक्षा एवम लोक कलामंच पूर्णिया द्वारा पिछले कई सालों से नि:शुल्क नाट्य संगीत कार्यशाला का सफल आयोजन किया जा चुका है। जिसकी तारीफ यूनिसेफ से आए टीम ने भी की है, इस साल भी शशि रंजन कुमार के संस्था को सुधारवादी कार्यक्रम चलाने की जिमेदारी दी गई है। उनके द्वारा प्रथम चरण में बच्चो और किशोरो के बीच योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो की किशोर न्याय परिषद के दंडाधिकारी श्री सरोज कुमार के देख –रेख में चल रहा है। संस्था के संस्थापक शशि रंजन कुमार ने बताया की ग्रामीण शिक्षा एवम लोक कलामंच पूर्णिया एवम शाम की पाठशाला के द्वारा कई सुधारवादी कार्यक्रम बाल सुधार गृह पूर्णिया और केंद्रीय कारा पूर्णिया में चलाए जा चुके है।
बाल सुधार गृह जिसमे वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत सिंह बप्पा, लेखक अखिलेश, अखिल जायसवाल, युवा रंगकर्मी अक्षय शर्मा, राष्ट्रीय सम्मानित चित्रकार किशोर कुमार राय उर्फ गुल्लू दा, फैशन डिजाइनर नितीश चंद्रा, स्वरूप दा, शशि रंजन कुमार एवम अन्य प्रतिष्ठित अतिथि प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था, वर्ष 2024–25 में भी आदेशानुसार बच्चो और किशोरो के बीच कई कार्यक्रम समय अनुसार होने है। जिससे बच्चो और किशोरो में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। अपने जीवन में एक बदलाव लाएंगे और जब यहां से जायेंगे तो समाज और देशहित में अपना योगदान देंगे, कई बच्चे के सपने डॉ, आईएएस, आईपीएस, बनने के है। प्रथम चरण में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे बच्चे योग से जुड़ कर अपने में एक बदलाव लाएंगे। दूसरे चरण में बच्चो के लिए कई कार्यक्रम रहेंगे। जिसमे कई अनुभवी अतिथि प्रशिक्षक समय अनुसार आकर बच्चो और किशोरो को प्रशिक्षण देंगे। योग प्रशिक्षण शिविर में पहले सप्ताह योग अतिथि प्रशिक्षिका सुश्री रूबी सिंह योग का प्रशिक्षण दें रही है। कार्यक्रम में हाउस फादर चंदन कुमार, संजीव कुमार, हरी नंदन एवम अन्य कर्मी के साथ साथ पुलिस बल बच्चो का ख्याल रखते है।