PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक दरगाहा गांव में भीषण अगलगी में आठ परिवारों के घर जलकर खाक हो गए हैं । इसमें लगभग पांच लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान है । घटना की खबर पाते ही विधायक शंकर सिंह दमकल को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तथा पीडित परिवारों को संतावना दी । इधर सीओ शिवानी सुरभि द्वारा भी त्वरित कार्रवायी करते हुए पीडित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सिर ढकने के लिए प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया । साथही आश्वासन दिया गया कि जांच के बाद सरकारी नियमानुसार सहायता की जाएगी ।
इस संबंध में ग्रामीण मो सदाम ने बताया कि अचानक दरगाहा गांव में आग की लपटें उठने लगीं तथा जबतक दमकल की टीम पहुंचती, तबतक उसने आठ घरों मो तैयब, मो सुलेमान, मो मिस्टर, मो असीद, मो असलम, मो कैजूम, मो अजमी एवं मो आजमूल के घरों को चपेट में ले लिया तथा सब जलकर खाक हो गया । प्रभावित यद्यपि दमकल की त्वरित कार्रवायी से आग आगे नहीं बढ पायी । पीडितों के पास बस जो उन्होंने तन पर कपडे पहन रखे थे, वही बचा है, बाकी आग की भेंट चढ चूकी है । घटना की खबर पाते ही विधायक शंकर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा पीडित परिवारों को संतावना दी तथा अगले दिन आकर सहायता करने की बात कही ।