बिहार: Bihar गया के बेलागंज विधानसभा में उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। शनिवार को बेलागंज के लक्ष्मीपुर में आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के चुनावी जनसभा के दौरान एक विवादित घटना सामने आई। जनसभा में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब प्रचार के लिए पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, जब ओसामा शहाब जनसभा को संबोधित कर रहे थे और आरजेडी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांग रहे थे, तभी भीड़ से किसी ने विरोध जताया। इसके बाद मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवक की पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से युवक को बचाकर एक दुकान में ले जाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसे लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं। हाल ही में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बेटे ओसामा के साथ आरजेडी की सदस्यता ली है। इससे पहले वह पार्टी से नाराज चल रही थीं और लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थीं।