उपप्रमुख मीना देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को उपप्रमुख ने हाईकॉर्ट में चुनौती दी थी, हाईकॉर्ट ने 19 जनवरी को होनेवाले विश्वास मत पर बहस की तिथि को रद्द करते हुए, डीएम को जांच के आदेश दिये थे
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: हाईकॉर्ट के आदेश पर डीएम ने प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख सहित सभी 26 सदस्यों को आज शाम को चार बजे जिला सभागार में उपस्थित होने की नोटिस जारी की है। डीएम ने अपने पत्रांक 98 दिनांक 18.1.2024 के आलोक में सीडब्ल्यू जे सी संख्या 880/2024 दिनांक 16.1.2024 के आलोक में आदेश जारी करते हुए प्रखंड के सभी 26 पंचायत समिति सदस्यों को 19 जनवरी को दिन के चार बजे जिला सभागार में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।
यह बता दें कि उपप्रमुख मीना देवी ने अपने उपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को हाईकॉर्ट में चुनौती दी थी। उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगानेवाले सभी 9 पंचायत समिति सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ चुनौती दी थी। अविश्वास को लेकर 19 जनवरी को विष्वास मत की तिथि तय की गई थी,जिसे हाईकॉर्ट ने रद्द कर दिया था। उसी के आलोक में डीएम ने 19 जनवरी को सभी पंचायत समिति सदस्यों को जिला सभागार में बुलाया है। देखें डीएम द्वारा उपप्रमुख के मामले में क्या निर्णय दिया जाता है।