PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में मंगलवार को पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल की 17 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल के द्वारा की गई। जबकि मंच संचालन कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव आमोद मंडल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल के तैलचित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल द्वारा इस समाज के लिए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक सच्चे समाज सेवक थे। वे आजीवन समाज के अंतिम पायदान पर खडे लोगों की हमेशा लडाई लड़ते रहे। वे गरीबों, दबे-कुचले लोगों की आवाज थे, इसलिए इस क्षेत्र के लोग उन्हें गरीबों के मसीहा के भी नाम से जानते हैं।
राजद के प्रदेश महासचिव आमोद कुमार ने कहा कि जनता के इतने प्यारे थे कि 1998 में यहां की जनता ने उन्हें भाजपा से सांसद बनाकर सदन में भेजा। उनका घर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बडहरी इस्टेट था। इनके अलावा राजद के प्रदेश सचिव राजेश मंडल, पवन राय, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू मंडल, जदयू महासचिव रूपेश कुमार, सुरेंद्र मंडल, निरंजन मंडल, श्रीनिवास सिंह यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश साह, अशोक मंडल, संजय कुमार बबलु, गगन कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मयंक कुमार, जीतेंद्र कुमार, दिवाकर मंडल, माधव कुमार, विकास कुमार मंडल, मुकुंद कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार आदि ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक विचारधारा थे। एक सच्चे समाजसेवी एवं गरीब-गुरबों के नेता थे । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।