PURNIA NEWS : डगरूआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात को एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला किया गया। घटना में एक आरोपी को पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, मो० फेराज (27 वर्ष) बायसी से डगरूआ जा रहे थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक उनके ऑटो में बैठी महिला यात्री से छेड़खानी करने लगे। जब ऑटो बेलगच्छी चौक के पास पहुंचा, तब आरोपियों ने ऑटो चालक पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर डगरूआ थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी सत्यम कुमार यादव (23 वर्ष) को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी महलबाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।