PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव में एक बुजूर्ग बाइक की ठोकर से काफी गंभीर रूप से घायल होने के बाद, इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई है। इससे स्वजनों में चित्कार मचा हुआ है। स्वजनों ने अंत्यपरीक्षण से इनकार किया है। घटना के बारे में पत्नी बिंदा देवी ने बताया कि उसके पति बिरंची मंडल उम्र 65 वर्ष तीनटंगा चपहरी सडक मार्ग पर स्थित अपने बासा से अपने घर आ रहे थे, तभी अज्ञात तेज रफतार से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए।
तत्काल उन्हें स्वजनों द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय ही उनकी मौत हो गई । स्वजनों द्वारा अंत्यपरीक्षण से मना कर दिया है। उनका पुत्र विदेश में काम करता है, उसके आने के बाद अंतिम-संस्कार होगा।
वे अपने पीछे पांच पुत्र एवं तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड गए हैं। उनकी मौत की खबर से पूरा गांव मर्माहित है। मुखिया जानकी देवी, सरपंच हीरालाल मंडल, पूर्व सरपंच जुली देवी, गोपाल गुप्ता सहित सभी लोगों ने उनकी असमय मौत पर दुख व्यक्त किया तथा पीडित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।