PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : विधानसभा क्षेत्र के बी कोठी प्रखंड अंतर्गत बाबा वरुणेश्वर स्थान क्षेत्र में 33/11 केवीए का विद्युत उपकेंद्र की स्थापना को लेकर जमीन उपलब्ध कराए जाने पर, विधायक शंकर सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं धन्यवाद दिया है । उन्होंने कहा कि जनता भगवान की दुआ से बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए रुपौली विधानसभा क्षेत्र के बी0 कोठी प्रखंड अंतर्गत बाबा_वरुणेश्वर स्थान क्षेत्र में प्रस्तावित 33/11 KV का एक शक्ति उपकेंद्र बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया है। अपने जनता भगवान को बताते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं कि बाबा वरुणेश्वर शक्ति उपकेंद्र के निर्माण हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक के द्वारा 60 मी0 x 40 मी0 भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।
जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अंचल अधिकारी बी0 कोठी द्वारा बी0 कोठी अंचल के सिरिसिया मौजा, थाना नंबर- 316 में खाता सं0- 690 खेसरा सं0- 1774 में 60 डिसमिल भूमि चयन कर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को बरुणेश्वर शक्ति उपकेंद्र का भवन बनाने हेतु हस्तगत कर दिया गया है। इसके अलावा आशा है कि भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव में 132/33 KV का एक ग्रिड का निर्माण भी जल्द हो जाएगा, जिससे हमारे क्षेत्र में उत्पन्न बिजली की सारी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी । उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी वादा किया है, उसे जरुर निभाएंगे ।