पूर्णिया: Purnia News बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार व आक्रमण के विरोध में 05 दिसम्बर को बांग्लादेशी हिंदू हित संघर्ष समिति पूर्णिया के तत्वावधान में आर एन साह चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन के आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। संयोजक पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि बंगलादेश में तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिन्दू,जैन, सिक्ख, बौद्ध आदि पर वहां के चरमपंथियों द्वारा लगातार हत्या, लुट, आगजनी, महिलाओं पर अमानवीय व्यवहार, मानवाधिकार का हनन,मठ-मंदिरों पर आक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इस्कॉन के सन्यासी संत चिन्मय कृष्ण दास को ग़लत तरीके से जेल में डाल दिया गया है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। वहां की सरकार भी मुकदर्शक बनी हुई है। भारत सरकार को भी चाहिए कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस और कारगर कदम उठाए। इसके लिए संघर्ष समिति ने भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी पूर्णिया के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया है। जिस ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग करेंगे कि इस्कॉन संन्यासी को रिहा करावे। हिन्दू व अल्पसंख्यको पर अत्याचार बंद हो।
वहां के मंदिरों की सुरक्षा निश्चित हो। अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मानवाधिकार की रक्षा हो। ताकि विश्व में शांति एवं सदभाव का माहौल बना रहे। बांग्लादेशी हिंदू हित संघर्ष समिति पूर्णिया तमाम हिन्दू माता बहनों से निवेदन करती है की अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर अपने बांग्लादेशी हिंदू भाई बहनों के प्रति अपना कर्तव्य निभायें। कार्यक्रम के निमित्त सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।