PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : जनता भगवान की सेवा ही मेरी प्राथकिता है, वे इसके लिए हद से भी गुजर जाते हैं। उक्त बातें मेंहदी गांव में प्रिंस कुमार की दिवंगत मां रूबी रानी के संपिंडी कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक शंकर सिंह ने कही। उन्होंने सबसे पहले दिवंगत रूबीरानी के तैलचित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीडित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मृतका उनकी मां के समान थीं तथा हमेशा ही उन्हें आशीर्वाद एवं दुआ देती थीं। उनका जाना उनके लिए उनके लिए किसी बडी क्षति से कम नहीं है। उन्हीं जैसे माओं के पुण्य-प्रताप से वे आज विधायक बने हैं।
उन्होंने पीडित परिवार को संतावना दी। उन्होंने कहा कि जनता भगवान की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता में है। चाहे वे पटना में हों या फिर विधानसभा क्षेत्र में, बस वे जनता भगवान की सेवा में ही लगे रहते हैं। उन्होंने जनता भगवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन उनकी एक विनती पर भवानीपुर में हजारो जनता भगवान पूरे विधानसभा क्षेत्र से पहुंच गए तथा जिस प्रकार उनका मान-सम्मान बढाया, उसका वे हमेशा ही ऋणी रहेंगे।
पिछले छः माह में किये गए रिकाॅर्ड विकास भी किसी से छूपी नहीं है। इसकी तुलना अन्य के कार्यकाल से की जा सकती है। वे बस क्षेत्र की एक-एक समस्या को लेकर देख रहे हैं तथा उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर संपिडन कार्यक्रम में सैकडो की संख्या में क्षेत्र के शुभचिंतक पहुंचे थे।