पूर्णिया: PURNIA NEWS कस्बा थाना क्षेत्र के बूच्चर टोला वार्ड नंबर 22 में एक बाछी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। पीड़िता के अनुसार, उनकी बाछी 29 सितंबर को घर के बगल से गायब हो गई थी, जो 8 अक्टूबर को आर्य नगर हॉट इमली गाज के निकट मिली। बाछी को घर लाकर पालने के दौरान 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अफरोज आलम (बूच्चर टोला) और झालो देवी (बालू टोला) ने मिलकर बाछी को ले जाने का प्रयास किया।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़ दिए और बाल खींचकर जमीन पर पटक दिया। पेट में लात मारी गई। परिवार के लोगों के आ जाने पर आरोपी भाग गए। मामला यहीं नहीं रुका। 15 अगस्त को पीड़िता जब हटिया में सब्जी खरीदने गई थी, तब आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें घसीटते हुए एक कमरे में ले गए। वहाँ हाथ-पैर बांधकर छेड़खानी की गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को कस्बा थाने में हाजिर किया, जहाँ से गंभीर हालत के चलते सदर अस्पताल भेजा गया।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह अस्पताल में थी, तब आरोपियों ने उनके घर में घुसकर गाय-बाछी समेत बक्से का ताला तोड़कर 20,000 रुपये भी चुरा लिए। 16 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनका मनोबल बढ़ा है और वे लगातार उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं।