पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड स्थित माला गांव में छठ पूजा घाट को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। रविवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, श्रीराम सेवा संघ के कोषाध्यक्ष राहुल राज और धर्म जागरण के विभाग संयोजक संतोष सिन्हा शामिल थे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि छठ घाट के पास रहने वाले कुछ मुस्लिम परिवारों और निजी जमीन मालिकों द्वारा घाट तक जाने के रास्ते में बाधा उत्पन्न की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से इस घाट पर छठ पूजा की परंपरा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस वर्ष पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। पूर्व में हर वर्ष यहां सुरक्षा बल और दंडाधिकारी तैनात किए जाते थे, लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई।
हिंदू संगठनों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज एकजुट होकर विरोध करने को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए घाट तक जाने का उचित मार्ग सुनिश्चित किया जाए।