SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : छात्र जदयू बीएनएमयू मधेपुरा के अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ. विपिन कुमार राय को छात्र हित के लिए विभिन्न मांगों के संबंध में 10 सूत्री मांग पत्र सौपा।छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि स्नातक चार वर्ष कोर्स में तृतीय सेमेस्टर का हज़ारों के छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म फ्लिप नहीं हो पाया है एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से कई छात्राओं का गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अनेको छात्राओं का आधार कार्ड में त्रुटि हो गया। समस्याओं के कारण अनेक छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य लंबित रह गया है। यदि अंतिम तिथि वृद्धि नहीं की गई तो कई छात्रों परीक्षा से वंचित हो सकते है।छात्र जदयू सहरसा जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में पीजी के सभी विभागों में छात्र एवं छात्रा पढ़ाई करते हैं। छात्राओं के अभिभावक आते रहते है लेकिन शुद्ध पेय जल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है। छात्र जदयू विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव नीरज कुमार ने कहा छठे दीक्षांत समारोह का शुल्क कम करें या पूर्व की तरह शुल्क रखें।18 फरवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित है।
अधिक आवेदन शुल्क होने के कारण सैकड़ो छात्र छात्राएं चाह कर भी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पा रहे हैं।विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में लोक पाल कार्यालय में कंप्यूटर के साथ सहायक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शिकायत निवारण समिति कार्यालय एवं कंप्यूटर सिस्टम सहित कर्मचारी की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधीन ईस्ट केंपस एवं पीजी सेंटर के सभी विभागों में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय नहीं है छात्र छात्राओ को शुद्ध पेय जल एवं शौचालय की बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसे अविलम्ब व्यवस्था किया जाय।इस अवसर पर टी पी. कॉलेज अध्यक्ष प्रेम कुमार, बीएनएमभी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, आरएम कॉलेज अध्यक्ष शिवशंकर, छात्र जदयू विश्वविद्यालय सचिव गुलशन कुमार गौरव, सचिव अंकित कुमार, महासचिव अमित कुमार, प्रिंस कुमार, ऋतु राज, अखिलेश कुमार, प्रिय कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजीव कुमार, राजीव कुमार,मयंक कुमार, अमित कुमार, पल्लवी कुमारी आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थिति रही।