SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : मानवता के हित में रक्तदान शिविर आयोजित कर कोशी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपना स्थापना दिवस मनाया गया जो एक अनुठी मिशाल कायम की है।वही रक्तदान सें संबंधित फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगो को प्रेरित किया गया।चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्थापना दिवस के अवसर पर नए साल की शुरुआत में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में शनिवार को चैबर के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी संघ की सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थानीय इकाई कोशी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नववर्ष की शुरूआत में रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया था।
चेंबर उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े मुद्दों के अलावा सदैव सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित है ।कोशी चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अर्जुन दहलान, सिविल सर्जन डॉ के के मिश्रा, उपाधीक्षक एसपी विश्वास, डीपीएम विनय रंजन, अस्पताल मैनेजर शिम्पी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चैंबर के महासचिव विवेक विशाल ने रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की। इस शिविर के संयोजक अमित साह सहित आयोजन स्थल पर सुबोध मावंडिया,निकुन तुलस्यान, अभिषेक तोदी,आलोक कु सिंह, चंद्रमणि सिंह,गोपाल दहलान, जयप्रकाश शारदा,ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश दारूका,रमेश भीमसेरिया,रंजीत दास, संदीप साहा,संजीव वर्मा,डॉ शशि शेखर झा, सुनील गुप्ता,सुशील साहू,रविरंजन सिंह,सौरभ कुमार,अमृतेश सिंह,संतोष ठाकुर,मणिकांत राय,आशीष कुमार, विपिन कुमार सिंह इत्यादि रक्तदान करने वालों में प्रमुख थे।