SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : नगर परिषद मुख्य बाजार निवासी व्यवसायी 75 वर्षीय महेंद्र प्रसाद गुप्ता का निधन शनिवार की शाम हो गया है। वही उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार को होगा। इनके निधन से बाजार वासियों में शोक व्याप्त है। महेंद्र प्रसाद अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महेंद्र बाबू बहुत ही मिलनसार एवं नेक दिल इंसान थे। साथ ही एक कुशल व्यवसायी थे। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अभिभावक तुल्य महेंद्र बाबू के निधन से हमलोग काफी मर्माहत है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। पूर्व सांसद महबूब अली कैशर ने कहा कि महेंद्र बाबू ने व्यवसायी के रूप में जहां अपनी छवि बेहतर बनाई थी। वही समाज सेवा के क्षेत्र में भी सदैव आगे रहते थे।
विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर व्यवसायिक क्षेत्र का एक बुलंद सितारा आज हम सभी को छोड़ कर चला गया। पूर्व विधायक अरुण यादव ने कहा कि महेंद्र गुप्ता जी हर दिल अजीज एवं कुशल व्यवसायी थे। पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा कि हमारे नगर के कुशल व्यवसायी के निधन से हम सभी मर्माहत है। उनसे वर्षो का पारिवारिक रिश्ता था। नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि महेंद्र बाबू का जाना सिमरी बख्तियारपुर के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनकी कमी हमेशा खलेगी। वहीं नप उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि महेंद्र बाबा के निधन से सिमरी बख्तियारपुर का एक युग का अंत हो गया है। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है।जदयू नेता चंद्रमणि ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। जदयू नेता ललन कुमार ने कहा कि महेंद्र बाबू से वर्षो पुराना नाता था। उनका जाना बहुत अफ़सोसजनक है। इनके निधन पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह, सीताराम गुप्ता, युगेश्वर साह, विजय गुप्ता, सुमित गुप्ता, पशुपति मंडल, जनार्दन प्रसाद अधिवक्ता, डॉ प्रमोद भगत, अरुण वर्मा, शिव जी मोदी, विनोद भगत, शंकर भगत, गोपाल केशरी, डॉ उमेश भगत, प्रमोद भगत, पुरुषोत्तम टंडन, संतोष मोदी, चंद्र मुकेश, ललन भगत सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है।