पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रखंड में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण अंतिम चरण में है। इस पूजित अक्षत को श्रद्धालु अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में जाने के लिए निमंत्रण के रूप में बांट रहे हैं। इसी के तहत नाथुपर पंचायत के मुखिया विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में दर्जनों नर-नारी के साथ घर-घर अक्षत बांटा जा रहा है। बांटने के दौरान सभी लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है कि वे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में जरूर भाग लें या फिर अपने घर पर ही उनके आने को लेकर दो दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है।
मौके पर मुखिया विजय कुमार मंडल ने कहा कि इससे बडी बात क्या हो सकती है कि भगवान श्रीराम का अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। उनके पंचायत में भी 21 एवं 22 जनवरी को दो दिवसीय दीपोत्सव एवं श्रीराम नाम संकीर्त्तन को आयोजन होने जारहा है। मौके पर विहिप कार्यकर्त्ता दिलीप जायसवाल, रामानंद मंडल, रतिकांत मंडल, नकुलदेव मंडल, परमानंद भारती, नरेश मंडल, राजेश मंडल, दिनेश मंडल, सियाराम मंडल, कृष्ण देव मंडल सहित दर्जनों विहिप कार्यकतर्ता अक्षत बांटने में शामिल थे।