पूर्णिया : पटना के एक न्यूज चैनल के द्वारा खबर चलाई गई की पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को टिकट दे दिया गया है। जो बिल्कुल ही निराधार और तथ्यहीन है, उक्त बातें पूर्णिया जिला कांग्रेस की कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार और छोटू सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी में टिकट वितरण की एक स्थापित प्रक्रिया है, जिसके तहत उम्मीदवार चयन किया जाता है। अभी गठबंधन दलों के बीच में सीटों का चयन नहीं हुआ है ऐसे में किसी को टिकट मिलने का कोई प्रश्न ही नहीं है, ऐसी खबर लोगों में भ्रम पैदा करती है जो अनुचित है
जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवम प्रदेश के वरिष्ट नेताओं से बात करने के बाद ही इस तथ्यहीन एवम भ्रामक खबर का खंडन कर रहे हैं । उन्होंने सभी स्तर के मीडिया के साथियों से आग्रह किया है कि बिना पुष्टि के इस तरह के तथ्यहीन, भ्रामक एवम बेबुनियाद खबर नही चलाए। खंडन करने में वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आस नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, जयवर्धन सिंह, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, अखिलेश कुमार, प्रवेश अंजुम, सवाब अनवर, एजाज अहमद, नीरज यादव, मोहन झा इत्यादि थे