ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला के जोकीहाट, कुर्साकांटा एवं पलासी प्रखंड अंतर्गत मदनपुर में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा कैम्प लगाकर नि:शुल्क पशु चिकित्सा परामर्श तथा दवा वितरण किया जा रहा है। वही, इसमें मुख्य रूप से पशु को भूख नहीं लगना, डायरिया तथा अन्य प्रकार रोगों का उपचार कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जा रहा है पशुपालन विभाग के अनुसार लगभग 40 प्रकार की दवा उपलब्ध कराया गया है। पशुपालन विभाग की टीम लगातार चिन्हित क्षेत्र में जाकर बीमार पशुओं का इलाज कर उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध करा रही है
ARARIA NEWS: अररिया में गर्भवती महिला के लिए दवा लेने जा रही आशा कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत
अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के रानीगंज में सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की चली गई जान। बताया...