PURNIA NEWS, अरुण कु० सिंह : आए दिन जिला अधिवक्ता संघ और आसपास के क्षेत्र में चोरों का तांडव काफी बढ़ गया है। इस क्षेत्र में साइकिल, मोटरसाइकिल यहां तक कि कार की भी चोरी होने लगी। जिससे अधिवक्ता एवं केस की पैरवी में न्यायालय आने वाले पक्षकारों को काफी परेशानी होने लगी। मोवक्किलों का यह हाल हो गया था, कि उन्हें अपने काम के बीच-बीच में दौड़-दौड़ कर अपनी साइकिल और बाइक की निगरानी भी करते रहनी पड़ती थी। इन सब को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ में विचार हुआ की सीसीटीवी कैमरे लगाई जाए। जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जा सके। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने बताया कि सर्वप्रथम संघ के प्रयास से मुख्य अधिवक्ता संघ जो की व्यवहार न्यायालय के ठीक सामने है, के सामने सड़क पर दो सीसीटीवी कैमरा नगर निगम के द्वारा लगाए गए हैं। जिसका सड़क पर से होने वाले वाहन चोरी और हादसों पर पैनी नजर होगी। इसके अलावे 15 सीसीटीवी कैमरा अलग से अधिवक्ता संघ के चप्पे चप्पे पर अपनी खर्च पर लगाए गए हैं। इसमें से 11 सीसीटीवी कैमरे जो मुख्य अधिवक्ता संघ के परिसर में लगाए गए हैं। ताकि अधिवक्ता जो कैंपस में अपनी मोटरसाइकिल या साइकिल लगते हैं, उस पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके अलावा मुख्तार खाना में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे यह उम्मीद है, की साइकिल, बाइक, कर की चोरी और पॉकेट मारी, छिनतई व अन्य तरह की घटनाओं में कमी आयेगी। आस पास की सभी घटनों पर भी सीसीटीवी की नजर रहेगी जिससे कि अवश्यकता पड़ने पर पुलिस को अनुसंधान में मदद मिलेगी।
PURNIA NEWS : 29ली विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार दो बाइक जब्त
PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाल टोली पुल के समीप मोटरसाइकिल के...